स्मार्टफोन के दिवाने बेसब्री से वनप्लस के नए 5G स्मार्टफोन Nord  CE 5G का इंतजार कर रहे है। कंपनी भारत में बहुत जल्द इस स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ये फोन 10 जून को लॉन्च होगा लेकिन इसका प्री-ऑर्डर 11 जून से शुरू हो जाएगा।


सबसे पहले फोन का प्री-ऑर्डर कंपनी के रेड केबल मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। फोन की ओपन सेल 16 जून से शुरू होगी। मार्किट में आने से पहले ही इस स्मार्टफोन के चर्चे होने लगे है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 हजार के आस-पास हो सकती है।



अब अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले की जानकारी सामने आई है। वनप्लस नॉर्ड CE 5G में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशनन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।


फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आ सकता है और इसके बेजल्स भी पतले हो सकते हैं। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर कर सकती है। यह फोन कम से कम 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।


कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो सपोर्टिव लेंस दिए गए हैं।


सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देगी। नॉर्ड CE 5G ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS के साथ आएगा। कंपनी इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है।


कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।